रेलवे ने बढ़ाई समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या, मुंबई से गोरखपुर, छपरा, दानापुर के लिए चलेगी, मिलेगी कंफर्म टिकट

रेलवे ने बढ़ाई समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या, मुंबई से गोरखपुर, छपरा, दानापुर के लिए चलेगी, मिलेगी कंफर्म टिकट

प्रेषित समय :15:37:07 PM / Fri, May 21st, 2021

नई दिल्ली/जबलपुर. भारतीय रेलवे  ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी हैं. समर सीजन में यात्रियों की डिमांड पर मध्य रेलवे उत्तर भारत के लिए सेवाओं में विस्तार कर रही है. इनमें मुंबई से गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा और छपरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू हो गया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, भोपाल, बीना व इटारसी,जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी.

रेलवे ने किया ट्वीट

 रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. इन ट्रेनों की घोषणा के साथ ही रेलवे ने मुंबई लौटने वाले यात्रियों से अपील की है कि नेगेटिव आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

देखें ट्रेनों की लिस्ट

मुंबई - गोरखपुर स्पेशल

ट्रेन नंबर- 01359 मुंबई - गोरखपुर व्हाया बीना-भोपाल स्पेशल ट्रेन का 21.05.2021 से 31.05.2021 तक विस्तारित किया गया है.
ट्रेन नंबर- 01360 गोरखपुर-मुंबई व्हाया बीना-भोपाल स्पेशल ट्रेन का 23.05.2021 से 02.06.2021 तक विस्तारित किया गया है.

मुंबई-दानापुर स्पेशल

ट्रेन नंबर 01361 मुंबई-दानापुर व्हाया इटारसी-जबलपुर स्पेशल को दिनांक 27.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01362 दानापुर-मुंबई को दिनांक 28.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.

मुंबई-दरभंगा स्पेशल

ट्रेन नंबर 01363 मुंबई-दरभंगा व्हाया इटारसी-जबलपुर स्पेशल को दिनांक 25.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01364 दरभंगा-मुंबई को दिनांक 27.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.

मुंबई-छपरा स्पेशल

ट्रेन नंबर 01365 मुंबई-छपरा व्हाया जबलपुर स्पेशल को दिनांक 22.05.2021 और 29.05.2021 के लिए और ट्रेन नंबर 01366 छपरा-मुंबई को दिनांक 24.05.2021 और 31.05.2021 के लिए विस्तारित किया गया है.

20 मई से शुरू हुआ रिजर्वेशन

इन सभी ट्रेनों के लिए 20 मई 2021 से रिजर्वेशन शुरू हो गया है. यात्री सभी कंपयूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और  www.irctc.co.in  की वेबसाइट से कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे: पमरे से निकलने वाली इस समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार, इस तारीख तक चलती रहेंगी

रेलवे अपने देश भर के अस्पतालों में लगाएगा 86 ऑक्सीजन प्लांट

रेलवे ने अब तक पहुंचाई रिकॉर्ड 10000 टन जीवनदायी गैस, ऑक्सीजन एक्सप्रेस का 13 राज्यों को मिला है लाभ

रेलवे : अब तक देश के 6000 स्टेशनों पर मिलने लगी मुफ्त WiFi सुविधा

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

रेलवे ने मध्य प्रदेश में अब तक 408.15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

यात्रियों की संख्या में कमी के कारण रेलवे ने 17 मई तक कैंसिल कर दी 31 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

जबलपुर से चलने वाली 12 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, इंदौर, लखनऊ सहित कई इंटरसिटी ट्रेन शामिल

Leave a Reply