कोटा. कोरोना के इस महामारी के दौर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के साथ मिलकर रेल कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर लोगों की मदद करने में तन-मन-धन से जुटे हुए हैं. ऐसा ही मामला सीएंडडबलू में सामने आया है, जहां की यूथ विंग ने कोरोना काल में यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव की प्रेरणा और नेतृत्व में लगातार रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन के कल्याण और इस महामारी से बचने में उनकी हरसंभव मदद कर रही है.
डबलूसीआरईयू की सीएंडडबलू शाखा यूथ विंग के कॉम नरेंद्र खंगार एवं उनके परिवारजनों द्वारा घर पर ही मास्क बनाकर रेल कर्मियों को वितरित किए जा रहे हैं. आज इसी श्रृंखला में उनके द्वारा प्रदान किए गए मास्क का लोको शाखा- डीजल शेड यूथ विंग द्वारा कॉम सेवानंद शर्मा के नेतृत्व में डीजल ट्रिप शेड के कर्मचारियों को वितरण किया गया. कॉम नरेंद्र खंगार और कॉम सेवानंद शर्मा ने बताया कि आगे भी और मास्क बनाकर साथी रेल कर्मियों को वितरित किए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा
रेलकर्मचारियों को कोटा रेलवे सेकेन्ड्री स्कूल में लगेगी कोविड-19 की वेक्सीन
Leave a Reply