18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा

18+ वालों के लिए मई में 2 करोड़ खुराक खरीद सकते हैं राज्य, केंद्र ने तय किया कोटा

प्रेषित समय :13:27:43 PM / Wed, May 12th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टीकाकरण तेजी पर है. 16 जनवरी से ही देश में एंटी कोविड वैक्सीनेशन जारी है. हालांकि कई राज्यों ने दावा किया है उनके पास टीके हैं ही नहीं. अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष राज्यों में वैक्सीन शेयरिंग का फॉर्मूला शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि राज्यों को 18-44 उम्र के लोगों के लिए मई में केवल 2 करोड़ खुराक दी जाएंगी. केंद्र के अनुसार मई महीने में वैक्सीन की 8.5 करोड़ खुराक का उत्पादन हो सकता है.

केंद्र ने कहा है कि वह राज्यों को दी जाने वाली खुराकों के लिए कोटा तय कर चुका है. इसे राज्यों को सीधे वैक्सीन निर्माता से खरीदने की जरूरत है. बीते हफ्ते केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य, वैक्सीन विनिर्माता से सीधे टीके खरीद रहे हैं. केंद्र सरकार ने वैक्सीन विनिर्मताओं से सलाह लेकर राज्य की आबादी के आधार पर 18-44 आयु वर्ग के लिए कोटा तय किया है. राज्य केवल तय मात्रा की डोज ही खरीद सकता है ताकि टीकों की उपलब्धता में कोई असमानता हो.

देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17.51 करोड़ हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के 4,74,629 लाभार्थियों ने मंगलवार को कोविड टीके की अपनी पहली खुराक ली और टीकाकरण अभियान का तीसरे चरण शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लेने वाले इस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या 30,39,287 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा कि देशभर में दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17,51,71,482 हो गई है. टीके की खुराक लेने वाले कुल 17,51,71,482 लोगों में से 95,81,872 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 65,38,656 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में भी एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

सीएम केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली के 300 स्कूलों में लगेगा कोरोना वायरस का टीका

असम में मुख्यमंत्री के नाम पर फंसा पेंच: सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा दिल्ली तलब

सुप्रीम कोर्ट का ऑक्सीजन पर केंद्र को आदेश : दिल्ली को रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देनी ही पड़ेगी

दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार कहा- हमें कड़े फैसले पर न करें मजबूर

Leave a Reply