बाएं पैर की तकलीफ लेकर अस्पताल पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने सर्जरी कर काट दिया दायां पैर

बाएं पैर की तकलीफ लेकर अस्पताल पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने सर्जरी कर काट दिया दायां पैर

प्रेषित समय :12:20:37 PM / Sun, May 23rd, 2021

विएना. अक्सर हमने लोगों को कहते सुना होगा कि डॉक्टर्स भगवान का दूसरा रूप है. इस बात में कोई दोराय नहीं है, क्योंकि डॉक्टर्स किसी भी हाल में अपने मरीज को ठीक करना चाहता है. लेकिन कुछ डॉक्टर्स इतने लापरवाह होते हैं कि उनकी करनी मरीजों को भुगतनी पड़ती है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रिया में डॉक्टर्स ने एक मरीज के गलत पैर का ऑपरेशन कर उसे काट डाला. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नर्स ने अगले दिन पैर की ड्रेसिंग शुरू की. ऑस्ट्रिया के फ्रीस्टैंड क्लिनिक में काम करने वाले एक डॉक्टर ने मरीज के गलत पैर की सर्जरी कर दी. मरीज अपने बाएं पैर में दर्द की समस्या लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था. इसके बाद शख्स का ऑपरेशन भी कर दिया गया. लेकिन जब अगले दिन नर्स ने शख्स की ड्रेसिंग की तो उसे अहसास हुआ कि डॉक्टर ने बड़ी गलती कर दी है. उसने बाएं की जगह दाएं पैर को कटा दिया था.

जब नर्स को इस बारे में पता चला तब उसने हायर अथॉरिटी को तुरंत इसके बारे में सूचना दी. हालांकि ये मामला उजागर होने के बाद अस्पताल ने भी गलती मान ली है. अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ये वाकई बहुत बड़ी लापरवाही है कि 82 साल के एक मरीज का गलत पैर काट दिया गया. इस गलती के कारण हुए नुकसान की जिम्मेदारी भी अस्पताल ने उठाने की बात कही. हॉस्पिटल की इस गलती का खामियाजा बुजुर्ग को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है. इस वजह से उनका दूसरा पैर भी घुटने के नीचे से काटना पड़ेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में हुआ खुलासा: सरकार ने Facebook से 6 महीने में 40,300 बार मांगा यूजर डेटा

रिपोर्ट में दावा: जून तक मुंबई में सामान्य हो सकते हैं हालात, 2.5 गुना तक अधिक संक्रामक है मौजूदा वेरिएंट

महिला ने 44 लाख खर्च कर कराई कई बार सर्जरी, कहा- वजाइना को भी कराया डिजाइन

अधिक शुल्क लेने की शिकायतों पर सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल पर कार्रवाई, कोरोना मरीजों को भर्ती करने पर रोक

नॉन-बाइनरी हैं सिंगर डिमी लोवाटो, वीडियो शेयर कर किया खुद खुलासा

स्टडी में हुआ खुलासा: अलग-अलग वैक्सीन की 2 डोज लेने पर क्या होगा असर

Leave a Reply