हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने संस्कृत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 534 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एचएसएससी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं. बता दें कि एचएसएससी की ओर से इस भर्ती के लिए 11 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आवेदन की प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में अब फिर से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
पीजीटी संस्कृत के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी का हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है.साथ ही अभ्यर्थी के पास साथ ही बीएड या शिक्षा शास्त्री की भी डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 मई 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 9 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट – http://www.hssc.gov.in
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईआईटी मंडी में टेक्निकल ऑफिसर समेत कई पदों पर वैकेंसी, जानें लास्ट डेट
पैरामेडिकल पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
पंजाब पॉवर में 490 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज
एनईआईपीए में कंप्यूटर ऑपरेटर / क्लर्क के पदों के लिए करें आवेदन, आज है लास्ट डेट
सीनियर रेजिडेंट के 100 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 24 मई को होगा इंटरव्यू
Leave a Reply