पंजाब पॉवर में 490 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

पंजाब पॉवर में 490 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की आखिरी तारीख आज

प्रेषित समय :12:15:55 PM / Mon, May 17th, 2021

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के पास आज पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड  में निकले पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका है. पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती की जा रही है. इस वैकेंसी के अनुसार पंजाब पॉवर में कुल 490 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पंजाब पॉवर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आज इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इसमें आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर ले. आवेदन करने से पहले पूरी जांच करनी जरूरी है क्योंकि फॉर्म में कोई गलती होने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दी जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

असिस्टेंट इंजीनियर- 49

एकाउंट्स ऑफिसर- 7

असिस्टेंट मैनेजर- 3

डिविजिनल एकाउंटेंट- 10

जूनियर इंजीनियर- 226

टेलीफोन मेकेनिक- 15

लोवर डिविजन क्लर्क- 180

सेलेक्शन प्रोसेस

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. टेस्ट के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल लिस्ट में चुने गए उम्मीदवारों के नाम होंगे. पंजाब पॉवर की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pstcl.org पर जाएं.

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एप्लीकेशन फीस सबमिट होने के बाद ही पूरी मानी जाएगी. आवेदन के समय जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1416 रुपए एप्लीकेशन फीस देने होंगे. वही एससी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में आरक्षण के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीनियर रेजिडेंट के 100 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, 24 मई को होगा इंटरव्यू

एचएससीसी लिमिटेड कई पदों पर नौकरियां, अंतिम तिथि 17 मई

सैनिक स्कूल में टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर भर्तियां

हिमाचल में जेई और क्लर्क समेत 379 पदों पर भर्ती, अब 20 मई तक करें आवेदन

BHEL Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती

भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका, जीडीएमओ समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी

Leave a Reply