नई दिल्ली. इंडियन रेलवे ने यास तूफान के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बताया कि यास तूफान के कारण दक्षिण भारत और कोलकाता की 38 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने इस रूट के लिए 29 मई 2021 तक रेल टिकट बुक कराया है तो सफर के लिए घर से निकलने के पहले रद्द ट्रेनों की सूची देख लें. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि अगर तूफान के दौरान ट्रेनों का संचालन किया जाता है तो कुछ भी अनहोनी होनी की आशंका बनी रहती है. लिहाजा, इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
रद्द ट्रेनों की यह है सूची
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03054 राधिकापुर से हावड़ा जंक्शन रद्द रहेगी. ये ट्रेन 26 मई 2021 को राधिकापुर से चलने वाली थी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03053 हावड़ा जंक्शन से राधिकापुर रद्द रहेगी. ये ट्रेन 27 मई को हावड़ा से राधिकापुर के लिए छूटने वाली थी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03174 अगरतला से सियालदाह रद्द रहेगी. ये ट्रेन 25 मई यानी आज अगरतला से चलने वाली थी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03173 सियालदाह से अगरतला रद्द कर दी गई है. ये ट्रेन 27 मई को सियालदाह से छूटने वाली थी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 02345 हावड़ा से गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी. ये ट्रेन 26 मई को हावड़ा से निकलने वाली थी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 02346 गुवाहाटी से हावड़ा रद्द रहेगी. ये ट्रेन भी 26 मई को गुवाहाटी से छूने वाली थी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 05959 हावड़ा से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्पेशल मेल एक्सप्रेस 29 मई तक रद्द रहेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 05960 डिब्रूगढ़-हावड़ा स्पेशल मेल एक्सप्रेस.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03147 सियालदाह-बामनहाट मेल एक्सप्रेस.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03148 बामनहाट-सियालदाह मेल एक्सप्रेस.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03149 सियालदाह-अलीपुरद्वार जंक्शन मेल एक्सप्रेस स्पेशल.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03150 अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदाह मेल एक्सप्रेस स्पेशल.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03159 कोलकाता-जोगबनी मेल एक्सप्रेस स्पेशन ट्रेन.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 03160 जोगबनी-कोलकाता मेल एक्सप्रेस स्पेशन ट्रेन.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 02377 सियालदाह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 02378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदाह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 05228 मुजफ्फरपुर जंक्शन-यशवंतपुर जंक्शन हॉलीडे स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 05227 यशवंतपुर जंक्शन-मुजफ्फरपुर जंक्शन हॉलीडे स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
- स्पेशल ट्रेन संख्या 06577 यशवंतपुर जंक्शन-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन फिलहाल रद्द रहेगी.
- गुवाहाटी से काछेगुड़ा जाने वाली पार्सल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी रद्द
- इसके अलावा रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कामाख्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 02255 को भी यास तूफान के कारण रद्द कर दिया है. वहीं, कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनस को लौटने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 02256 को भी रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेन 29 मई को कामाख्या से शेड्यूल थी. वहीं, गुवाहाटी-यशवंतवुर जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस संख्या 06578 को अगले आदेश तक के लिए पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. साथ ही गुवाहाटी-सिकंदाबाद जंक्शन ट्रेन संख्या 07029, अगरतला-बेंगलुरु कैंट स्पेशल ट्रेन संख्या 02516, बेंगलुरु कैंट-अगरतला स्पेशल मेल संख्या 02515 और गुवाहाटी से काछेगुड़ा जाने वाली पार्सल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 00779 को भी पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यास तूफान का असर: उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
तूफान की दस्तक से शक्तिपुंज एक्सप्रेस व हावड़ा मुंंबई मेल रद्द
तूफान से बचाने ट्रेनों को बांधा जंजीर से, नदी के किनारे रहने वालों को हटाने का काम जारी
मौसम में दिखने लगा यास तूफान का असर, कई राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना
ताउते के बाद यास के कल तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका, मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में एलर्ट
Leave a Reply