सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में गिरावट लेकिन निफ्टी में तेजी

सपाट बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में गिरावट लेकिन निफ्टी में तेजी

प्रेषित समय :17:20:00 PM / Tue, May 25th, 2021

आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 14.37 अंक लुढ़ककर 50,637 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 10.75 अंकों की तेजी के साथ 15,208 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सुबह सकारात्मक वैश्विक संकेतों और इंफोसिस, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 265.07 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 50,916.97 पर और एनएसई निफ्टी 86 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 15,283.70 पर कारोबार करता दिखा लेकिन कारोबार के आखिर में यह बढ़त नहीं रही.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही. इसके अलावा एमएंडएम, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एचयूएल, ओएनजीसी और इंफोसिस भी मुनाफे में रहे. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और आईटीसी लाल निशान पर बंद हुआ.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 111.42 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 50,651.90 पर और निफ्टी 22.40 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 15,197.70 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 585.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में बूम: 975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 15,150 अंक के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, बैंकिंग शेयर चमके

शेयर मार्केट में बढ़त जारी, 612 अंक उछलकर 50 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

शेयर मार्केट: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 848 अंकों की बढ़त के साथ 49580 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयर मार्केट, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 50 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

शेयर मार्केट सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में मामूली उछाल, निफ्टी में गिरावट

Leave a Reply