शेयर मार्केट में बूम: 975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 15,150 अंक के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, बैंकिंग शेयर चमके

शेयर मार्केट में बूम: 975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 15,150 अंक के ऊपर बंद हुआ निफ्टी, बैंकिंग शेयर चमके

प्रेषित समय :17:36:26 PM / Fri, May 21st, 2021

नई दिल्ली. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों की मजबूत लिवाली की बदौलत घरेलू शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 975.62 अंक यानी 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,540.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी 269.25 अंक यानी 1.81 फीसद के उछाल के साथ 15,175.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंटसइंड, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. वहीं, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कारर्पोरेशन, डा. रेड्डी लेब्स, आईओसी और आयशर मोटर के निवेशकों को शुक्रवार को नुकसान उठाना पड़ा.

हरे निशान के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स पर शुक्रवार को  एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंटसइंड, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एशियन  पेंट्स, मारुति, बजाजा आटो, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस आईटीसी, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टीसीएस, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, टाइटन और बजाज फिनजर्व के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, डॉक्टर रेड्डीज और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

जान लीजिए शेयर बाजार में इस तेजी की वजह

एलकेपी में प्रमुख (शोध) एस रंगनाथन ने कहा, एसबीआई की कमाई के मजबूत आंकड़ों से बैंकिंग शेयरों में लिवाली और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद तथा केंद्रीय बैंक द्वारा सरप्लस राशि केंद्र सरकार को ट्रांसफर करने के फैसले से बाजार को मजबूती मिली. ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी-खासी गतिविधि देखने को मिली. कोरोना के नए मामलों में कमी का ट्रेंड इसमें सहायक सिद्ध हुआ.
रिलायंस सिक्योरिटीज में प्रमुख (रणनीति) बिनोद मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी से घरेलू शेयर बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के मई के आखिर या जून के मध्य तक पीक पर पहुंचने का आकलन सही दिख रहा है और इस बात की उम्मीद लग रही है कि दूसरी लहर का प्रतिकूल असर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के बाद नहीं दिखेगा. दूसरी ओर, प्रतिदिन आने वाले नए मामलों में कमी से भी निवेशक सहज हुए हैं.

अन्य शेयर बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई और सिओल में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, टोक्यो और हांगकांग में बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार पर बढ़त देखने को मिल रही थी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में बढ़त जारी, 612 अंक उछलकर 50 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

शेयर मार्केट: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 848 अंकों की बढ़त के साथ 49580 के स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयर मार्केट सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में मामूली उछाल, निफ्टी में गिरावट

शेयर मार्केट : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आई गिरावट, निफ्टी 14,750 से नीचे

शेयर मार्केट में चार दिन से जारी बढ़त का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स 340.60 अंक लुढ़का

शेयर मार्केट में बहार : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला

Leave a Reply