भुवनेश्वर. पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा तेज हो गया है. चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट से टकरा चुका है. यास के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है. ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा कि लैंडफॉल की प्रक्रिया 3 से 4 घंटे तक चलेगी. उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक चक्रवात का टेल एंड भी पूरा हो जाएगा. यह बालासोर और धामरा के बीच लैंडफॉल बना रहा है. इस तूफान के चलते ओडिशा और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है.
चक्रवात यास ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा है. वहीं भारतीय वायु सेना ने 100 से ज्यादा यात्रियों और 4.5 टन कार्गो को अराकोनम से कलाईकुंडा तक पहुंचाया. ऑपरेशन को C-130 और दो An-32 एयरक्राफ्ट की मदद से अंजाम दिया गया. वहीं एक अन्य C-130 ने 62 यात्रियों और 6.8 टन कार्गो को लीलाबाड़ी से कोलकाता के लिए रवाना किया. लीलाबारी से पानागढ़ तक 41 यात्रियों और 4 टन कार्गो को एयरलिफ्ट करने के लिए दो IAF An-32 विमान तैनात किए गए हैं
चक्रवात यास के कारण 6 राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा और बंगाल के साथ ही तमिलनाडु और कर्नाटक के कई तटीय इलाकों में मंगलवार से ही तेज बारिश के साथ आंधी जारी है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चक्रवाती तूफान यास खतरनाक होता जा रहा, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश
यास तूफान का असर: उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
तूफान की दस्तक से शक्तिपुंज एक्सप्रेस व हावड़ा मुंंबई मेल रद्द
तूफान से बचाने ट्रेनों को बांधा जंजीर से, नदी के किनारे रहने वालों को हटाने का काम जारी
मौसम में दिखने लगा यास तूफान का असर, कई राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना
ताउते के बाद यास के कल तक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका, मचा सकता है तबाही, इन राज्यों में एलर्ट
Leave a Reply