गुम हुआ भिखारी का बैग, पुलिस ने खोजा तो उसमें निकले 1.72 लाख रुपये

गुम हुआ भिखारी का बैग, पुलिस ने खोजा तो उसमें निकले 1.72 लाख रुपये

प्रेषित समय :12:54:27 PM / Wed, May 26th, 2021

बीड (महाराष्‍ट्र).  महाराष्‍ट्र  के बीड में पर्ली का रहने वाला एक भिखारी वैजनाथ मंदिर के बाहर रोजाना बैठकर भीख मांगता है. उसका नाम बाबूराव नायकवाडे है. मंदिर आने वाले या वहां से गुजरने वाले लोग उसे रोजाना कुछ ना कुछ सामान या पैसे देते हैं. वह कई साल से भीख मांग रहा है. वह लोगों से मिल पैसे एक बैग में रखता है. लेकिन सोमवार को उसका बैग खो गया.

इसके बाद वह चिंतित होकर पर्ली पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसका बैग खो गया है. यह सुनकर पुलिस थोड़ा चौंकी कि एक भिखारी का बैग खो गया है और वो शिकायत दर्ज कराने आया है. इस पर पुलिस ने उससे पूछा कि आखिर उस बैग में ऐसा क्‍या था, जो कि वह उसे खोज रहा है. इसके बाद बाबूराव ने पुलिस को बताया कि उस बैग में उसके 1 लाख 72 हजार 290 रुपये हैं. ये सुनकर पुलिस और चौंक गई.

पुलिस ये बात मानने को तैयार नहीं थी. लेकिन बाबूराव लगातार रो रहा था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसने बाबूराव का बैग खोजने की शुरुआत की. करीब 3 घंटे के बाद पुलिस को उसका बैग रामनगर टांडा के पास एक जगह पर मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में ब्लैक फंगस से अब तक 5500 लोग हुये संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 90 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे गढ़चिरौली में सी-60 कमांडोज ने मुठभेड़ में मार गिराये 9 नक्सली

चक्रवात तौकते मचाये आफत : महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की टीमें रवाना

महाराष्ट्र में चक्रवात की चेतावनी, रायगढ़ तट पर लौटी 142 नौकाएं

उप मुख्यमंत्री अजित पवार के सोशल मीडिया पर 6 करोड़ खर्च करेगी महाराष्ट्र सरकार

Leave a Reply