किआ मोटर्स की नई पेशकश, कार पसंद न आए तो 30 दिनों में करें वापस

किआ मोटर्स की नई पेशकश, कार पसंद न आए तो 30 दिनों में करें वापस

प्रेषित समय :09:05:06 AM / Fri, May 28th, 2021

किआ मोटर्स अपनी कार्निवाल MUV पर नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत खरीदारी के 30 दिनों के अंदर अगर यह कार आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसे कंपनी को वापस भी कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम कंपनी ने सैटिस्फैक्शन गारंटी स्कीम रखा है। अगर आप यह MUV खरीदते हैं और किसी कारण यह आपको पसंद नहीं आती है तो खरीदी हुई Kia Carnival लौटाने पर कार की कुल कीमत यानी एक्स-शोरूम कीमत की 95% राशि रिफंड कर दी जाएगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस कराने में खर्च हुई राशि भी कंपनी लौटा देगी, लेकिन इसमें एक शर्त यह है कि कार इन 30 दिनों में 1500 किलोमीटर से अधिक नहीं चली होनी चाहिए, इसके अलावा कार में कोई डैमेज भी न हुआ हो।

इस स्कीम का फायदा उठाने वाले कस्टमर्स को कार ट्रांसफर करने के लिए ऑनरशिप एग्रीमेंट के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। इसके साथ ही फाइनेंसर की तरफ से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी ना होगा। इस स्कीम को लेकर Kia India के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर टेई-जिन पार्क (Tae-Jin Park) ने कहा है कि यह स्कीम ग्राहकों को संतुष्टि देने के लिए लाई गई है, ताकि वे निश्चिंत हो कर कार खरीद सकें और अगर उन्हें ये पसंद नहीं आती है तो इसे वापस भी कर सकते हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किआ मोटर्स बंद करेगी अपनी दो कारों का प्रोडक्शन

Husqvarna के इलेक्ट्रिक स्कूटर की धमाकेदार एंट्री, सिंगल चार्ज में देगा 95 किमी तक की रेंज

Honda देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 6G की खरीद पर दे रही शानदार डील

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की 465 प्रतिशत की बपंर ग्रोथ

इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ Benelli का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Dong

Leave a Reply