हर भारतवासी को दिसंबर 2021 तक कोरोना वैक्सीन लग जायेगी: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

हर भारतवासी को दिसंबर 2021 तक कोरोना वैक्सीन लग जायेगी: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

प्रेषित समय :16:38:28 PM / Fri, May 28th, 2021

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज शुक्रवार 28 मई को कहा कि दिसंबर 2021 तक हर भारतवासी को कोरोना का वैक्सीन लगा दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दिसंबर तक देश में वैक्सीन का 216 करोड़ डोज बन जायेगा. इसका मतलब है कि हम 108 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे पायेंगे.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले सप्ताह यह स्पष्ट कर दिया था कि दिसंबर तक देश में 216 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार हो जायेगा. इससे यह स्पष्ट है कि देश के 108 करोड़ लोगों को दिसंबर तक वैक्सीन लगा दी जायेगी.

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि दिसंबर तक हर भारतवासी को वैक्सीन लग जायेगा. सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरी मजबूती से चलाने का फैसला किया है और इसके लिए वैक्सीनेशन अभियान को और मजबूती दी गयी है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सरकार पर निशाना साधते हुए यह कहा था कि सरकार वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है जिसके जरिये कोरोना वायरस पर लगाम कसी जा सकती है. उन्होंने पीएम मोदी पर यह आरोप लगाया था कि वे वायरस को समझ ही नहीं पा रहे हैं और ना ही वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जून के दूसरे हफ्ते से देशभर के अपोलो अस्पतालों में मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V

मोदीजी! क्या कोरोना वैक्सीन दलाली और पार्टी चंदा से मुक्त है?

अलग-अलग कंपनियों के वैक्सीन का डोज लगना चिंता का विषय नहीं: डॉ वीके पाल

भाजपा का केजरीवाल पर हमला: दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों से भी कम खरीदी वैक्सीन

दो साल में मर जाएंगे वैक्सीन लगवाने वाले: नोबेल पुरस्कार विजेता लुच मोंटेनियर

केजरीवाल का वैक्सीन नीति पर केंद्र पर हमला- अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करता है तो क्या यूपी अपने टैंक खरीदेगा?

Leave a Reply