कैलीफोर्निया. मारने वाले से बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है. इसके कई उदाहरण दुनिया ने देखे हैं, लेकिन दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा देने वाले लोग कम ही होते हैं. ऐसा ही कुछ एक भारतीय मूल के एक सिख ने भी किया, जिसे अमेरिकी लोग अपना हीरो बता रहे हैं. दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक रेलयार्ड में बुधवार (26 मई) देर रात हुई गोलीबारी के दौरान लोगों को बचाते हुए भारतीय मूल के तपतेज दीप सिंह ने अपनी जान गंवा दी.
महिला को बचाते समय तपतेज ने गंवाई जान
आपको बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित रेलयार्ड में बुधवार की देर रात एक भयानक गोलीबारी शुरू हो गई. इस घटना में वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (वीटीए) में काम करने वाले तपतेज सिंह को भी उस समय गोली लगी, जब वे मौके पर मौजूद लोगों की जान बचा रहे थे. जानकारी के अनुसार एक महिला को बचाते हुए तपतेज को गोली लग गई. हमले में बचे लोगों ने भी इस घटना की पुष्टि की है.
अमेरिकियों ने तपतेज को बताया अपना हीरो
तपतेज के साथी कर्मचारियों ने उन्हें नायक बताते हुए कहा कि घटना के दौरान वीटीए के कर्मचारी कार्यालय के एक कमरे में छिपे थे. हमलावर के ऑफिस में पहुंचने से पहले ही हम लोगों को बचाने के लिए तपतेज कमरे से बाहर चले गए. इस दौरान एक महिला को बचाते समय तपतेज को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. तपतेज के साथियों ने कहा है कि तपतेज हीरो से कम नहीं हैं.
पीछे छोड़ गए हंसता-खेलता परिवार
पंजाब के तरनतारन के रहने वाले 36 वर्षीय तपतेज दीप सिंह के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे भी हैं. सैन फ्रांसिस्को के सिख समुदाय ने तपतेज को मदद करने और ख्याल रखने वाला व्यक्ति बताया है. तपतेज वैली ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (वीटीए) में पिछले 9 साल से लाइट रेल ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे थे.
हमले में कुल 9 लोग मारे गए
जानकारी के अनुसार इस हमले को वीटीए के एक 57 वर्षीय कर्मचारी ने ही अंजाम दिया है, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई है. पुलिस के पहुंचने पर हमलावर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस हमले के मकसद के बारे में अभी तक पता नहीं चला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुद्धिज्म पर जल्द ही ऑनलाईन कोर्स
26 मई भगवान बुद्ध पूर्णिमा : बौद्धमत ने विश्वधर्म का प्रतिष्ठित स्थान पा लिया
योगी का नौकरशाही पर ‘अंधविश्वास’ कहीं बीजेपी के मिशन 2022 की हवा न निकाल दे
गुजरात के वैज्ञानिकों को मिली विश्व के सबसे महंगे मशरूम को उगाने में सफलता
शनि का 23 मई 2021 को वक्री होना, क्या विश्व के लिए लाभकारी होगा
Leave a Reply