नई दिल्ली. देश में कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए जरूरी दवाओं का उत्पादन 15 जून से शुरू हो जाएगा और जुलाई तक इसकी पहली खेप भारत बायोटेक को दे दी जाएगी. यह जानकारी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के तहत फर्म आईआईएल ने दी जिसे देश में वैक्सीन पदार्थ उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन कोविड सुरक्षा के तहत चुना गया है. दरअसल कोवैक्सीन के लिए जरूरी दवाओं को बनाने के लिए भारत बायोटेक ने आईआईएल को पार्टनर बनाया है.
आईआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर के डॉ आनंद कुमार ने एक बयान में बताया कि फर्म को इस बात की उम्मीद है कि शुरुआत में हर माह 2-3 मिलियन खुराक का उत्पादन किया जा सकेगा. बाद में इसे 7-15 मिलियन तक कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि विनिर्माण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है. देश की जनसंख्या को देखते हुए देश को वैक्सीन की बड़ी संख्या में जरूरत है. इसे पूरा करने के लिए हमने भारत बायोटेक के साथ एक प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते किया है. इसके तहत हम भारत बायोटेक के लिए कोवैक्सीन के लिए जरूरी दवाओं का निर्माण हैदराबाद में अपनी एक मैन्युफेक्चरिंग फैसिलिटी में करेंगे और निर्माण प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है और हमने पहले ही कुछ ट्रायल कर लिए हैं और वे सफल रहे हैं.
मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि इस निर्माण इकाई की क्षमता प्रति माह लगभग 2 से 3 मिलियन डोज की होगी. उन्होंने उल्लेख किया कि उसी विनिर्माण इकाई में एक नया संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है. डॉ आनंद ने आगे कहा कि आईआईएल खुद एक वैक्सीन विकसित कर रहा है. कोवैक्सीन को बनाने से लेकर उसकी आपूर्ति करने में चार माह का समय लग जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केजरीवाल सरकार ने कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन डोज के लिए जारी किया ग्लोबल टेंडर
पंजाब ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटाई PM मोदी की तस्वीर, लगाया मिशन फतेह का लोगो
कोविशील्ड की दो डोज के बाद कोवैक्सीन भी ले रहे लोग, चिंता में डॉक्टर
एस्ट्राजेनेका की दो करोड़ वैक्सीन बनाने के लिये कच्चा माल देगा अमेरिका
हर भारतवासी को दिसंबर 2021 तक कोरोना वैक्सीन लग जायेगी: केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
Leave a Reply