नई दिल्ली.जून की पहली तारीख को जहां कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से आम लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं रसोई गैस के मोर्चे पर भी राहत की बड़ी खबर आ रही है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की समीक्षा करती हैं और जरूरी बदलाव किया जाता है, जो पूरे महीने लागू रहती हैं. ताजा खबर यह है कि 1 जून से रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 123 रुपए की कटौती हुई है. वहीं 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत इस महीने भी 809 रुपए प्रति सिलेंडर रहेगी. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब सस्ता होकर 1473.5 रुपए में मिलेगा.
14.2 केजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
दाम में कोई परिवर्तन नहीं होने के बाद दिल्ली में 14.5 किलो का घरेलू सिलेंडर 809 रुपए में मिलेगा, वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 835 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए प्रति सिलेंडर रहेगी. बता दें, मई में घरेलू सिलेंडर (14.5 केजी) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपए की कटौती की थी.
आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 1 जून से 19 ्यत्र वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपए प्रति सिलेंडर हैं, इसके पहले इसका रेट 1595.50 रुपये था. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने मई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपये घटाए थे, तब इसके भाव 1641 रुपये से घटकर 1595.5 रुपये पर आ गए थे.
रेलवे ने अब तक पहुंचाई रिकॉर्ड 10000 टन जीवनदायी गैस, ऑक्सीजन एक्सप्रेस का 13 राज्यों को मिला है लाभ
उपचुनाव के बाद दमोह में मचा हा-हा कार, जिला अस्पताल आए आक्सीजन गैस सिलेंडर उठाकर घर ले गए लोग
बिहार के समस्तीपुर में गैस सिलेंडर भटने से सास-बहू समेत 3 जलकर राख, दर्जनों घर खाक
Leave a Reply