बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईटेल ने भारत में पिछले हफ्ते अपना नया सस्ता स्मार्टफोन Itel A23 Pro लॉन्च किया है. खास बात ये है कि ये एक एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत काफी कम है. आज यानी कि 1 जून से इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. itel A23 प्रो का रिटेल प्राइस 4,999 रुपये है, जो कि इसके 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के लिए रखी गई है. लेकिन Reliance Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत रिलायंस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर इस फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
आज से रिलायंस डिजिटल वेबसाइट, MyJio Stores और Reliance Digital Stores से Jio नेटवर्क के साथ 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसे 1,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
ग्राहक इस सस्ते फोन को लेक ब्लू और सेफायर ब्लू रंग कलर में खरीद सकते हैं. सस्ता होने के बावजूद इस फोन में कई तरह की खासियत दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करता है. साथ ही इसके डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स शामिल हैं, जिसमें टॉप बेज़ल में सेल्फी कैमरा सेट किया गया है.आईटेल A23 प्रो में 5 इंच का FWVGA (480x854 पिक्सल) TN डिस्प्ले मिलता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 196ppi है. फोन क्वाड-कोर Unisoc SC9832E चिपसेट पर काम करता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है.कैमरे के तौर पर Itel A23 Pro में सिंगल 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है. वहीं इसके फ्रंट में 0.3-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10i 5G स्मार्टफोन
सिर्फ 3,899 रुपये है इस 4G स्मार्टफोन की कीमत, मिलेगी 8GB स्टोरेज
दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है Xiaomi का नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन
सस्ता हुआ दुनिया का पहला 44MP OIS सेल्फी कैमरे वाला Vivo का 5G स्मार्टफोन
Leave a Reply