नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका से वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. चोकसी को लेकर डोमिनिका की कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. कोर्ट फैसला करेगी कि उसे वापस एंटीा भेजा जाए या भारत को कस्टडी दी जाए. इससे पहले बुधवार को हुई सुनवाई में चोकसी ने कोर्ट में कहा कि वह डोमिनिका में सुरक्षित नहीं है. एंटीगा और बारबुडा से हाल में फरार हुए चोकसी को पिछले सप्ताह डोमिनिका में पकड़ लिया गया था. चोकसी के फरार होने के बाद एंटीगा और बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टॉन ब्राउनी ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका को हीरा कारोबारी को सीधे भारत को सौंपने को कहा है. 13578 करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी चोकसी को भारत लाने के लिए सीबीआई और ईडी की टीम की डोमिनिका पहुंची हैं. ये दोनों ही टीमें इन सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रही. इस सुनवाई में चोकसी इस सुनवाई में वीडियो कॉल के माध्यम से पेश हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डोमिनिका रिपब्लिक से मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने भेजा प्राइवेट जेट
डोमिनिका कोर्ट में वकील का दावा- मेहुल चोकसी को किया गया टॉर्चर
एंटीगुआ से गुमशुदा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया
भारत से फरार पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ से हुआ लापता
Leave a Reply