नई दिल्ली. नीति आयोग द्वारा एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में केरल टॉप पोजिशन पर बरकरार है जबकि बिहार इंडेक्स में सबसे निचले पायदान पर है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स का यह इंडेक्स गुरुवार 3 जून को नीति आयोग ने जारी किया. इसके तहत राज्यों व यूनियन टेरीटरीज का सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय पैरामीटर्स पर प्रगति का मूल्यांकन किया जाता है.
इस इंडेक्स में केरल को 75 अंकों के साथ टॉप पोजिशन पर है. केरल के बाद हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु को 74 अंकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है. बिहार, झारखण्ड और असम इस साल के इंडेक्स में सबसे बुरा प्रदर्शन करने वालों में शुमार रहे.
इस इंडेक्स का तीसरा संस्करण जारी करते हुए नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड के जरिए भारत की एसडीजीज को मॉनीटर करने की कोशिशों की दुनिया भर में प्रशंसा मिल रही है.
इंडेक्स को पहली बार दिसंबर 2018 में लांच किया गया था और अब यह देश में एसडीजी पर प्रगति को मॉनिटर करने के लिए प्रमुख टूल बन गया है इसवे राज्यों के बीच वैश्विक लक्ष्यों पर रैंकिंग में आगे आने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पधाज़् शुरू कर दी है. इस इंडेक्स को देश में यूनाइटेड नेशंस के सहयोग से डेवलप किया गया था.
इसके तहत पहले इंडेक्स में 13 गोल्स, 39 टारगेट्स और 62 इंडिकेटर्स कवर किए गए थे, जबकि दूसरे इंडेक्स में 17 गोल्स, 54 टारगेट्स और 100 इंडिकेटर्स को कवर किया गया था. इस साल जारी 2021-21 के इंडेक्स में 17 गोल्स, 70 टारगेट्स और 115 इंडिकेटर्स को कवर किया गया है. एसडीजी के तहत 2030 तक 17 गोल्स और 169 संबंधित टारगेट्स हासिल किए जाने हैं. एसडीजी दुनिया भर के नेताओं की महत्वाकांक्षी प्रतिबद्धता है, जिसके तहत समाज की बेहतरी वाली आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक एस्पेक्ट्स को आगे बढ़ाना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक आज, अमरिंदर सिंह और ममती बनर्जी नहीं होंगे शामिल
सुशील को स्कूटी देने वाली महिला खिलाड़ी से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, हो सकती है FIR
बुजुर्ग अपनी जिदंगी जी चुके, युवाओं को वैक्सीन देकर बचाइए : दिल्ली हाईकोर्ट
नौकरी से निकाले गए एयर इंडिया पायलटों की सेवाएं दोबारा होंगी बहाल: दिल्ली हाईकोर्ट
Leave a Reply