पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमानताल तालाब के आसपास उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब कुछ लोगों ने एक युवक रवि नामदेव की लाश को पानी में उतराते देखा, खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव को स्थानीय गोताखोर की मदद से बाहर निकलवाया. उस वक्त तक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रवि नामदेव ने कर्ज से परेशान होने का जिक्र किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाला युवक रवि नामदेव मैकेनिक का काम करता रहा, लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद हो गया, जिससे रवि के आर्थिक हालात बिगडऩे लगे, परिवार चलाने के लिए कर्ज का सहारा लेना पड़ा, बढ़ते कर्ज, बंद हुए कामकाज से परेशान हो चुके रवि ने आज हनुमानताल में कूदकर आत्महत्या कर ली, कुछ देर बाद रवि का शव पानी में उतराते देख आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया, जांच में पुलिस को रवि के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करना लेख किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आर्थिक तंगी से परेशान इंजीनियर ने की आत्महत्या, लॉकडाउन के कारण नौकरी भी नही रही
प्रेमी युगल ने शादी न होने पर की आत्महत्या, रिश्तेदारी होने के कारण तैयार नही थे परिजन
एमपी के कांग्रेस विधायक की गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या, जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे
Leave a Reply