विदेशी कंपनी से हरियाणा पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, स्पुतनिक V की 6 करोड़ डोज

विदेशी कंपनी से हरियाणा पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, स्पुतनिक V की 6 करोड़ डोज

प्रेषित समय :09:52:32 AM / Sun, Jun 6th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो रहा है. देश के साथ साथ विदेशी कंपनियों की वैक्सीन भी लाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इस बीच हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा को अब एक विदेशी कंपनी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करेगी. अब हरियाणा विदेशी कंपनी से वैक्सीन की आपूर्ति कराने वाला पहला राज्य बन गया.

जानकारी के अनुसार हरियाणा को माल्टा स्थित एचएमएससीएल फार्मा कंपनी स्पुतनिक वी की लगभग 60 मिलियन खुराक उपलब्ध कराएगी. राज्य सरकार ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार को माल्टा की एक अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी ने कोरोना वैक्सीन को उपलब्ध कराने के लिए हामी भर दी है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने विदेशी कंपनियों से कोरोना वैक्सीन लेने के लिए 26 मई को हरियाणा चिकित्सा सेवा निमग के माध्यम से वैश्विक स्तर पर एक निविदा जारी की थी. सरकार ने इस निविदा को 4 जून को बंद कर दिया था.

वैक्सीन की कीमत

बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीन तरह के टीके लगाए जा रहे हैं. इनमें स्पुतनिक वी भी शामिल है. अभी तक स्पुतनिक वी ही एक मात्र ऐसी विदेशी दवा है जिसे भारत सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए इजाजत दिया है. अधिकारियों के अनुसार विदेश से आने वाली स्पुतनिक वी की हर एक खुराक की कीमत कीमत 1,120 रुपये होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शर्तों के साथ ब्राजील ने कोवैक्सीन की 40 लाख खुराक के आयात को दी मंजूरी

एमपी के इंदौर में भाजपा नेत्री ने वैक्सीनेशन सेंटर में सैंकड़ों समर्थकों के साथ मनाया बर्थडे, काटा केक

बंगाल में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अब पीएम मोदी की जगह ममता बनर्जी की होगी तस्वीर

निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन नहीं बेचेगी पंजाब सरकार, वापस लिया फैसला

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए वैक्सीनेशन की गाइडलाइन जारी, कोवैक्सीन लेने वालों को दुबारा लगवाना होगा टीका

पंजाब सरकार पर भाजपा का बड़ा आरोप: 400 रुपये की वैक्सीन 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेची

Leave a Reply