नोएडा से हटा कोरोना कर्फ्यू, सोमवार से खुलेंगी दुकानें और बाजार

नोएडा से हटा कोरोना कर्फ्यू, सोमवार से खुलेंगी दुकानें और बाजार

प्रेषित समय :13:34:20 PM / Sun, Jun 6th, 2021

नोएडा. देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर नोएडा जिले से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. इस वजह से सोमवार से सभी दुकानों और बाजारों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. इन 4 जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं. जबकि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से नीचे हैं. हालांकि जिले में शनिवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 610 थी.

यही नहीं, इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के सभी सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ ही उपस्थित रह सकेगा. इसके अलावा हर सरकारी कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना जरूरी किया गया है.

यूपी के गौतम बुद्ध नगर से कोरोना कर्फ्यू हटने के ऐलान के साथ सोमवार से सभी दुकानों और बाजारों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि इस दौरान मॉल्स के साथ कोचिंग सेंटर, जिम और स्पा सेंटर को कोई छूट नहीं मिली है. साफ है कि ये सभी अभी बंद रहेंगे. यही नहीं, अग्रिम आदेश तक हर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के सीएम योगी का 49वां जन्मदिन, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने किया फोन, दी बधाई

यूपी के फतेहपुर में एक ही बाइक पर सवार 4 दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, सभी की मौके पर ही मौत

अभिमनोजः यूपी जीते तो मोदी और हारे तो योगी जिम्मेदार?

यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के निकाली 196 पदों पर भर्ती

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी-बिहार की 24 पैसेंजर ट्रेनें बहाल, 5 जून से चलेंगी

यूपी: संभल के सपा सांसद का विवादित बयान, बीजेपी सरकार ने शरीयत से की छेड़छाड़ इसलिये आ रही आफत

Leave a Reply