नई दिल्ली. iQOO U3x 5G स्मार्टफोन को मार्च में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. अब, कंपनी ने हैंडसेट का नया 4G मीडियाटेक चिपसेट वेरिएंट लॉन्च किया है. iQOO U3x 4G वेरिएंट में पिछले वेरिएंट की तुलना में कम दमदार स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इस वर्जन को iQOO U3x Standard Edition नाम दिया गया है और चीन में यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.
iQOO U3x स्मार्टफोन वीवो की ऑनलाइन शॉप और Jingdong पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. फोन मॉर्निंग फ्रॉस्ट और लाइट ब्लैक कलर में आता है. फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 युआन (करीब 10,200 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 युआन (करीब 12500 रुपये) है। हैंडसेट की बिक्री 9 जून से शुरू होगी.
iQOO ने नए वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि पुराने 5G वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया था. फोन में 6.51 इंच की डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच मौजूद है. iQOO U3x Standard Edition स्टैंडर्ड एडिशन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
iQOO U3x Standard Edition में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. iQOO के इस नए वेरिएंट में 5000mAh बैटरी मौजूद है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. लेकिन नए स्मार्टफोन में कंपनी ने यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया है.
डिवाइस एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑरिजिन ओएस पर चलता है. हैंडसेट फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर किनारे पर मौजूद है. हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल-बैंड वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डाइमेंशन 164.41×76.32×8.41 मिलीमीटर और वजन 191.4 ग्राम है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Xiaomi की 200W की फास्ट टेक्नोलॉजी! सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन
Jio ऑफर- सिर्फ 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं दमदार 4G स्मार्टफोन
सस्ते में मिल रहा है 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Redmi का पावरफुल बजट स्मार्टफोन
सिर्फ 3,899 रुपये है इस 4G स्मार्टफोन की कीमत, मिलेगी 8GB स्टोरेज
दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन
Leave a Reply