गुरुवार 03 अप्रैल , 2025

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर पीएम से पहले शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मराठा आरक्षण के मुद्दे पर पीएम से पहले शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

प्रेषित समय :10:50:29 AM / Tue, Jun 8th, 2021

मुंबई. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात से पहले सीएम उद्धव सोमवार को एनसीपी नेता शरद पवार से मिले। महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि पीएम मोदी से मंगलवार को जो प्रतिनिधिमंडल मिलेगा उसमें उद्धव ठाकरे के अलावा डिप्टी सीएम अजित पवार और मराठा आरक्षण सब-कमेटी के प्रमुख अशोक चव्हाण भी शामिल होंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों मराठा आरक्षण का मुद्दा गर्म है। पिछले महीने, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्य में मराठा समुदाय को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा (एसईबीसी) घोषित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया था ताकि वे शिक्षा और सार्वजनिक रोजगार में क्रमश: कम से कम 12 और 13 प्रतिशत आरक्षण का दावा कर सकें।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखा था, 'सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ (पांच न्यायाधीशों सहित) द्वारा 5 मई, 2021 को दिए गए फैसले ने मुझे यह अवसर दिया है कि मैं आपको मराठा आरक्षण के लिए पत्र लिखूं। मेरे राज्य में मराठा समुदाय को कानून के अनुसार, शिक्षा में न्यूनतम 12 प्रतिशत और सार्वजनिक रोजगार में 13 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस बोले- अजीत पवार के साथ सरकार बनाना मेरी भूल थी, समर्थकों के बीच छवि हुई खराब

महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, अनेक इलाकों में शुरू हुआ बारिश का दौर

महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, 5 लेवल में बांटे गए जिले

पाँच चरणों में होगी महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया, ठाकरे सरकार ने की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार की पहल: अपने गांव को ‘कोरोना मुक्त’ बनाओ और जीतो 50 लाख

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार से अनुदान लेने के लिए ऑटोरिक्शा चालकों का मार्गदर्शन किया गया

Leave a Reply