भारत में ब्लॉक हुआ कैनेडियन पंजाबी पॉप सिंगर जैजी बी का ट्विटर अकाउंट

भारत में ब्लॉक हुआ कैनेडियन पंजाबी पॉप सिंगर जैजी बी का ट्विटर अकाउंट

प्रेषित समय :15:01:51 PM / Tue, Jun 8th, 2021

नई दिल्ली. ट्विटर ने कनाडा में रहने वाले पंजाबी पॉप सिंगर जैजी बी का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है. कहा गया है कि ट्विटर ने भारत में जो चार ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए हैं, उनमें जैजी बी का भी अकाउंट शामिल है.

ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया है कि इस संबंध में वैध कानूनी अनुरोध आने पर इसे ट्विटर और स्थानीय कानून के दायरे में रिव्यू किया गया. यूजर चाहें तो जैजी बी के अकाउंट को गैर भारतीय आईपी एड्रेस से एक्सेस कर सकते हैं. यानी केवल भारत में ही उनका अकाउंट एक्सेस नहीं किया जा सकता है.

गौरतलब है कि फिलहाल इस वक्त नए भारतीय आईटी रूल्स को मानने में देरी होने के कारण ट्विटर और भारत सरकार के बीच खींचतान चल रही है. ऐसे में भारत सरकार के अनुरोध पर ट्विटर ने ये चार अकाउंट ब्लाक किए हैं जिसमें जैजी बी शामिल हैं.

ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि अगर ट्विटर अकाउंट पर ऐसा कंटेंट डाला जाता है जो ट्विटर के कानूनों के कानूनों का उल्लंघन करता है तो उसे हटा दिया जाता है. सभी मामलों में ट्विटर अकाउंट होल्डर को सूचना देता है ताकि वो जान सकें कि हमारे पास उनके खिलाफ लीगल नोटिस आया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्विटर ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भागवत के अकाउंट का ब्लू टिक हटाया, हंगामे के बाद फिर किया बहाल

ट्विटर को केंद्र सरकार की अंतिम चेतावनी, आईटी नियम माने या फिर परिणाम भुगतने के लिये रहे तैयार

ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट को फिर किया वेरिफाई

ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का अकाउंट किया अनवेरिफाइड, हटाया ब्लू टिक

नाइजीरिया सरकार ने देश में ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिये किया सस्पेंड

Leave a Reply