फायर बोल्ट ने लांच की कॉलिंग के साथ सस्ती कीमत में दमदार Smartwatch

फायर बोल्ट ने लांच की कॉलिंग के साथ सस्ती कीमत में दमदार Smartwatch

प्रेषित समय :09:21:48 AM / Wed, Jun 9th, 2021

फायर बोल्ट ने अपनी नई ब्लूटूथ स्मार्टवॉच टॉक को लॉन्च कर दिया है. फ्लिपकार्ट पर इस फायर बोल्ट टॉक की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. कालिंग फीचर के साथ ही इस स्मार्टवॉच में कॉल हिस्ट्री, सिंक स्पीड डायल कांटेक्ट, और क्विक डायल पैड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में 3D HD डिस्प्ले के साथ 44MM का डायल और कर्व्ड ग्लास के साथ मेटालिक बॉडी दी गई है. इस स्मार्टवॉच का स्क्रीन साइज 1.3 इंच का है, जिसका रेसोलुशन 240x240 पिक्सल का है. ये स्मार्टवॉच एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

इस स्मार्टवॉच में बॉडी को ट्रैक करने वाले कई फीचर्स मौजूद है. इसमें SPO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. फायर बोल्ट के सीओ-फाउंडर्स आयुषी और आरव किशोर ने कहा कि, इस स्मार्टवॉच का वजन लगभग 60 ग्राम का है. इस स्मार्टवॉच को बहुत ही हल्का और कम्फर्ट के लिए बेहतर बनाया गया है.

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमे मुलायम सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में स्विमिंग, बैडमिंटन, वाकिंग, रनिंग, स्किप्पिंग, फुटबॉल और भी अन्य स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं.

10 दिन चलेगी बैटरी

यूज़र इसके वॉच फेसेस को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं, और इसमें दिए गए ब्लूटूथ से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं. इसकी शानदार बैटरी की बात करें तो, सामान्य तरीके से इस्तेमाल करके इसकी बैटरी को 10 दिनों तक चलाया जा सकता है. वहीं कॉलिंग मोड और ब्लूटूथ कालिंग का इस्तेमाल करके इसकी बैटरी को 5 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Amazfit ने लांच किये स्मार्टवॉच के नये एडिशन

Xiaomi की 200W की फास्ट टेक्नोलॉजी! सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Jio ऑफर- सिर्फ 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं दमदार 4G स्मार्टफोन

सस्ते में मिल रहा है 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Redmi का पावरफुल बजट स्मार्टफोन

सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10i 5G स्मार्टफोन

सिर्फ 3,899 रुपये है इस 4G स्मार्टफोन की कीमत, मिलेगी 8GB स्टोरेज

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन

Leave a Reply