अब जबलपुर में नर्सो ने भी अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोला, सीनियर ने किया किनारा

अब जबलपुर में नर्सो ने भी अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोला, सीनियर ने किया किनारा

प्रेषित समय :16:38:48 PM / Wed, Jun 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में नर्सो ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से मोर्चा खोल दिया है, आज शुरु किए गए आंदोलन में नर्सो ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है. नर्सो द्वारा शुरु किए आंदोलन से अस्पताल की सीनियर नर्सो ने किनारा कर लिया है.

                               बताया गया है कि नर्सिंग दिवस के मौके पर संगठन ने प्रदेश के 6 मेडिकल कालेज की ओर से अपनी 9 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सीएम शिवराजसिंह चौहान के नाम मेडिकल कालेज के डीन को सौंपा था, जिसपर शासन ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके चलते नर्सो को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होने कहा कि विरोध सप्ताह के बीच यदि उन्हे नहीं बुलाया जाता है तो आने वाले दिनों में नर्से कामबंद हड़ताल भी कर सकती है, हालांकि विरोध सप्ताह को लेकर नर्सो के बीच भी अलग अलग मत है, सीनियर का कहना है कि जो मांगे है वे जायज है, जिन्हे सरकार को पूरा करना चाहिए, लेकिन विरोध करने का जो वक्त चुना गया है वह सही नहीं है.  वहीं नर्सो के दूसरे संगठन का कहना है कि वे विरोध सप्ताह में शामिल नहीं है, यह समय विरोध का नहीं बल्कि मरीजों की सेवा करने का है, हम मरीजों को पूरे सेवाभाव से सेवाएं दे रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के महाप्रबंधक ने किया जबलपुर-बीना रेल खंड एवं बीना मेमू शेड का निरीक्षण, मालगाडिय़ों की स्पीड बढ़ाने के निर्देश

जबलपुर-इंदौर, ओवर नाइट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 10 जून से पुन: चलेगी

जबलपुर में पति से झगड़े के बाद गुस्साई पत्नी ने की आत्महत्या..!

Leave a Reply