कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में आज दिनांक 9 जून को कोटा की रेलवे कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं तथा इंजीनियरिंग विभाग में रिक्त चल रहे पदों को लेकर कोटा मंडल की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा विशाल प्रदर्शन किया गया. कर्मचारी इस बात से परेशान हैं कि बरसात सिर पर है, रेल आवास जर्जर हैं, उनका मेंटेनेेंस नहीं किया जा रहा है, जिससे आने वाला मानसून के महीने रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों पर मुश्किल भरे हो सकते हैं.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि कोटा की रेलवे कॉलोनी आवासों की हालत बहुत ही जर्जर हो रही है. बरसात का मौसम आने को है. कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आवासों की हालत जस की तस बनी हुई है. रेल कर्मचारी व उनका परिवार जन काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं साथ ही इंजीनियरिंग विभाग में कई वर्षों से चल रहे रिक्त चल रहे पद जिसमे पाइप फिटर, खलासी को भरा नहीं जा रहा है जिसे कार्यरत स्टाफ को कार्य का काफी दबाव है इन्हीं समस्याओं को लेकर कोटा मंडल की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया. विशाल प्रदर्शन में मंडल उपाध्यक्ष गया प्रसाद, विजय शर्मा, रामधन, उमर फारूकी, मुकेश जाटव सहित सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे.
Leave a Reply