दिल्ली के लुटियन जोन में 9 मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला आवंटित, आरटीआई से मिली जानकारी, किराया काफी कम

दिल्ली के लुटियन जोन में 9 मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला आवंटित, आरटीआई से मिली जानकारी, किराया काफी कम

प्रेषित समय :17:50:26 PM / Wed, Jun 9th, 2021

नई दिल्ली. देश के 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार की तरफ से नई दिल्ली के लुटियंस जोन में बंगले अलॉट किए गए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इनमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री या तो बीजेपी से हैं या फिर एनडीए से हैं. इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार, एक आरटीआई से इस बात का खुलासा हुआ है. गौरतलब है कि, देश में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. अगर इस हिसाब से देखा जाए को हर तीसरे मुख्यमंत्री को दिल्ली में बंगला अलॉट किया गया है.

आरटीआई से मिली जानकारी के बाद, मामला तूल भी पकड़ सकता है. सबसे बड़ी बात है कि यहां बने बंगाले ऐसे मुख्यमंत्रियों को अलॉट किए गए हैं. जिनकी दिल्ली आना यदा कदा होता है. उसपर से यह सवाल और गहरा जाता है कि इन राज्यों के सीएम के पास राज्य का आधिकारिक भवन भी है.

जिन 9 सीएम के नाम बंगला अलॉट किए गए हैं उनमें 7 तो सीधे तौर पर एनडीए से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन 2 मुख्यमंत्री एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. इनमें पहले हैं- तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और दूसरे हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाय.एस. जगनमोहन रेड्डी. यहां गौर करने वाली बात है कि ये दोनों एनडीए का हिस्सा नहीं है लेकिन कई मौकों पर उन्होंने मोदी सरकार का समर्थन किया है. इसके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली में बंगला दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली के लुटियंज जोन में केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्रियों, एमपी बड़े ओहदे वाले सरकारी अधिकारियों को बंगले अलॉट करती है. सुविधा के लिहाज से इन बंगलों का किराया भी नहीं के बराबर होता है. बता दें, इन बंगलों के लिए सिर्फ 5 हजार महीना किराया देना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी के फ्री वेक्सीनेशन के ऐलान पर सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के 70 वार्डों में शुरू किया जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन कैंपेन

पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंचा मानसून, दिल्ली वालों को झुलसा रही उमस भरी गर्मी

Leave a Reply