नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए एलान किया कि अब 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देगी. केंद्र के इस बड़े फैसले पर विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सोसिदिया ने कहा है कि केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी.
मनीष सिसोदिया ने कहा, हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दख़ल के बाद देश भर में हर उम्र हर वर्ग के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी, लेकिन केंद्र की नीतियों के चलते न राज्य वैक्सीन खऱीद पा रहे थे और न केंद्र सरकार दे रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंचा मानसून, दिल्ली वालों को झुलसा रही उमस भरी गर्मी
दिल्ली के अस्पताल में नर्सों की ड्यूटी के दौरान मलयालम भाषा के इस्तेमाल पर लगी रोक
दिल्ली: गिटार बजाकर, गाना गाकर आप एमएलए गली-गली लोगों से कह रहे हैं लगाओ भाई टीका
देश में कोविड की दूसरी लहर में 646 डॉक्टर्स की गई जान, दिल्ली में सर्वाधिक मौतें
कई रियायतों के साथ दिल्ली में जारी रहेगा लॉकडाउन, ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ खुलेंगी दुकाने
Leave a Reply