मुंबई. मुंबई में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार रात को तेज बारिश के कारण करीब 11 बजे मलाड वेस्ट इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. स्थानीय लोगों के अनुसार इसके साथ ही आसपास की दो और इमारतें भी गिरी हैं. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं बचावकर्मियों द्वारा मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है. इनमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
घटना के तुरंत बाद ही दमकल की टीम और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की टीम मौके पर पहुंच गए थे. लोगों को बचाने के लिए वहां तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया था. बीएमसी का कहना है कि हादसे के बाद आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है. साथ ही मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
वहीं मुंबई के डीसीपी जोन 11 विशाल ठाकुर का कहना है कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा है. इस हादसे पर महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख का कहना है कि ये इमारतें तेज बारिश के कारण गिरी हैं. बचाव कार्य चल रहा है. घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ ही लोगों की तलाश में मलबे को हटाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र: बंबई हाईकोर्ट ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र रद्द किया
महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, अनेक इलाकों में शुरू हुआ बारिश का दौर
महाराष्ट्र में सोमवार से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, 5 लेवल में बांटे गए जिले
पाँच चरणों में होगी महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया, ठाकरे सरकार ने की घोषणा
महाराष्ट्र सरकार की पहल: अपने गांव को ‘कोरोना मुक्त’ बनाओ और जीतो 50 लाख
Leave a Reply