मेघालय की कोयला खदान में 12 दिनों से फंसे हैं पाँच मजदूर, सरकार ने मांगी नौसेना की मदद

मेघालय की कोयला खदान में 12 दिनों से फंसे हैं पाँच मजदूर, सरकार ने मांगी नौसेना की मदद

प्रेषित समय :13:01:03 PM / Fri, Jun 11th, 2021

शिलांग. मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की एक खदान में पिछले 12 दिनों से पांच मजदूर फंसे हुए हैं. खदान में डायनामाइट विस्फोट के बाद पानी भर गया था. मजदूरों को बचाने के लिए मेघालय सरकार ने अब नोसैना की मदद मांगी है.

मेघालय सरकार की ओर से रक्षा मंत्रालय को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें मजदूरों को खदान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नौसेना के गोताखोरों को उपलब्ध कराने की मांग की गई है. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने कहा कि सरकार मजदूरों को बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री कोनराड ने कहा कि मजदूरों को खदान से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ से भी मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जलस्तर के नीचे आने का इंतजार कर रही है. राहत और बचाव कार्य में 100 से ज्यादा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों को लगाया गया है.

गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 2014 में मेघालय में रैट-होल कोयला खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, लेकिन अभी भी राज्य में आदेश का उल्लंघन करते हुए अवैध खनन किया जा रहा है. खदान में मजदूरों के मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोयला खदान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मेघालय में लगभग 560 मिलियन टन कोयले का भंडार होने का अनुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू, ऐप और वेबसाइट से कर सकते हैं ऑर्डर

दिल्ली सरकार ने रद्द की 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं, 22 जून को घोषित होगा रिजल्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सुशांत सिंह की लाइफ पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने वाली याचिका

सीएम योगी का अचानक दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

150 करोड़ रुपए की धोखाधड़़ी करने पर दिल्ली पुलिस ने 11 आरोपी गिरफ्तार किए, ऐसे करते थे अपराध

पानीपत से 10 जून को दिल्ली कूच करेंगे 25 हजार किसान, घोड़ों पर निकलेगा निहंगों का जत्था

Leave a Reply