नई दिल्ली. केरल में दरिंदगी की हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है जहां एक आदमी ने अपने साथ लिव-इन में रह रही महिला पर मिट्टी का तेल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। बता दें कि दोनों में इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने को लेकर विवाद हुआ था। महिला इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया करती थी। इसी लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद बात ज्यादा बढ़ गई और आदमी ने महिला को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन गुरुवार को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि 28 साल की अथिरा को कोल्लम जिल के अंचल इलाके में उसी के लिव-इन पार्टनर शनावस ने आग लगा दी थी। पुलिस ने कहा कि दोनों लंबे समय से साथ रह रहे थे और दोनों का तीन महीने का एक बच्चा भी है। पुलिस ने कहा कि जोड़े का मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर विवाद हो गया था और विवाद के दौरान, शनवास ने अथिरा पर मिट्टी का तेल डाला और उसे आग लगा दी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सुशांत सिंह की लाइफ पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने वाली याचिका
सीएम योगी का अचानक दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
150 करोड़ रुपए की धोखाधड़़ी करने पर दिल्ली पुलिस ने 11 आरोपी गिरफ्तार किए, ऐसे करते थे अपराध
पानीपत से 10 जून को दिल्ली कूच करेंगे 25 हजार किसान, घोड़ों पर निकलेगा निहंगों का जत्था
Leave a Reply