बढ़ते के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स में 211 अंकों की तेजी

बढ़ते के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स में 211 अंकों की तेजी

प्रेषित समय :10:08:45 AM / Fri, Jun 11th, 2021

मुंबई. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ के 52500 के पार और निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ पार 15800 के पार ट्रेड कर रहा है. इस समय सेंसेक्स 52,511 प्वाइंट पर और निफ्टी 15,809 प्वाइंट पर है.

एशियन मार्केट में मिला-जुला रुख दिख रहा है और अधिकांश बाजारों में खरीदारी का ट्रेंड है. जापान के निक्केई 225 में 0.12 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की गिरावट है, जबकि सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.37 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.51 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.46 फीसदी की तेजी है.

अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 10 जून के कारोबार में नैस्डैक 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 14 हजार के पार 14,020.33 पर बंद हुआ था. यूरोपियन मार्केट्स में 9 जून को मिला-जुला रुख रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई 0.10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि जर्मनी का डीए एक्स 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ और फ्रांस के सीएसी में 0.26 फीसदी की गिरावट रही.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, यस बैंक, एनएचपीसी, भेल, डीएलएफ और बीईएमएल पर मुख्य फोकस रहेगा. इसके अलावा एसबीआई पर भी निवेशकों की निगाहें रहेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में मुनाफा वसूली : 333 अंक गिरकर 52 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में मामूली तेजी

शेयर मार्केट में बहार: 228 अंक उछलकर 52300 के पार सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर हुआ बंद

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 70 अंकों की तेजी

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार: 52200 अंकों के करीब पहुंचा सेंसेक्स

शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का

Leave a Reply