भारत में लांच हुआ वन प्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G

भारत में लांच हुआ वन प्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G

प्रेषित समय :15:36:20 PM / Fri, Jun 11th, 2021

नई दिल्ली. वनप्लस ने गुरुवार को OnePlus Nord सीरीज का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G लॉन्च किया है. नए स्मार्टफोन में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किए ओरिजिनल वनप्लस Nord के मुकाबले कुछ बड़े बदलाव किए हैं. नए OnePlus Nord CE 5G का डिजाइन अक्टूबर 2018 में OnePlus 6T के लॉन्च के बाद से सबसे पतला फोन है. यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

कीमत

OnePlus Nord CE 5G की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 22,999 रुपये इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 24,999 रुपये और टॉप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह खरीदारी के लिए अमेजन और वनप्लस.in के जरिए 16 जून से उपलब्ध होगा. फोन के लिए प्री-बुकिंग 11 जून से शुरू होगी.

कैमरा

OnePlus Nord CE 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

स्पेसिफिकेशन

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 के साथ OxygenOS 11 मौजूद है. इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6GB की रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NaVIC, NFC, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है, जो OnePlus Nord पर उपलब्ध बैटरी के मुकाबले 385mAh ज्यादा है. Warp Charge 30T प्लस टेक्नोलॉजी से कंपनी का दावा है कि यह फोन को केवल आधे घंटे में शून्य से 70 फीसदी चार्ज कर सकती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट किया: दबंगोंं ने प्रेमी को जूते की माला पहनाई, सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया

जबलपुर में मोखा के मोबाइल पर अटक गई पुलिस की सुई..!

छत्तीसगढ़: सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले युवक को कलेक्टर ने मारा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल

Leave a Reply