पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब वैक्सीन को लेकर बवाल शुरु हो गया है, पिछले दिनों जबलपुर के लिए भेजी गई वैक्सीन के गायब होने को लेकर युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो झड़प होने लगी, बाद में पुलिस ने 50 से अधिक युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से जबलपुर के लिए दस हजार डोज वैक्सीन मैक्स हैल्थ केयर अस्पताल के नाम से भेजी गई, जो गायब हो गई, इस मामले को लेकर कांग्रेसजनों ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रदर्शन करना शुरु कर दिया, प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे कांग्रेसियों ने मामले में कमेटी का गठन कर जांच की मांग की. हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिसपर झड़प होने लगी, इसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों गिरफ्तार कर लिया. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले में जांच की गई थी, जिसमें पता चला कि जबलपुर में मैक्स हैल्थ केयर नाम से कोई अस्पताल ही नहीं है, वैक्सीन जबलपुर पहुंचने से पहले ही गायब हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर शराबखोरी कर रहे बदमाश ने की युवक की हत्या..!
जबलपुर : घरवालों की डांट से गुस्साई दो बहनें मुंबई भागने रेलवे स्टेशन पहुंची, जीआरपी ने पकड़ा
एमपी में एक हफ्ते पहले ही आया मानसून, जबलपुर सहित अनेक जिलों के लिये यलो अलर्ट जारी
Leave a Reply