ओडिशा सरकार का फैसला, पुलिस सेवाओं में ट्रांसजेंडरों की भर्ती को दी इजाजत

ओडिशा सरकार का फैसला, पुलिस सेवाओं में ट्रांसजेंडरों की भर्ती को दी इजाजत

प्रेषित समय :10:02:43 AM / Sun, Jun 13th, 2021

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस सेवा विभाग में किन्नर (ट्रांसजेंडरों) की भर्ती करने का फैसला किया है. ये ऐतिहासिक फैसलों में से एक माना जा रहा है. राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को राज्य पुलिस विभाग में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने इस बात की पुष्टी की.

ओडिशा पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों की भर्ती और ट्रांस लोगों को इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के योग्य बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है. पुलिस भर्ती बोर्ड ने 477 सब-इंस्पेक्टर और 244 कांस्टेबल (संचार) की नियुक्ति के लिए पुरुषों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन पोर्टल 22 जून से 15 जुलाई तक खुला रहेगा.

ऑल ओडिशा ट्रांसजेंडर वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मीरा परिदा ने इस फैसले का सावगत किया. उन्होंने कहा “हम लैंगिक समानता और ट्रांसजेंडर समुदाय के विकास की दिशा में यह निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री और गृह विभाग को धन्यवाद देते हैं”. राज्य सरकार का यह कदम न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति समाज की धारणा को भी बदलेंगा.

उप निरीक्षक के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए और कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्लस टू (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित तीन तरह की परीक्षाएं होंगी. इसके लिए वेबसाइट – https://odishapolice.gov.in/ पर क्लिक कर आप भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओडिशा-बंगाल में तबाही मचाने के बाद झारखंड पहुंचा 'यास' तूफान, बिहार के कई जिलों में भारी बारिश

चक्रवाती तूफान यास का कहर: ओडिशा में सड़कें टूटी, चेकपोस्ट हवा में उड़े, बंगाल, झारखंड में भारी बारिश

ओडिशा के रिहायशी क्षेत्र में घुसा समुद्र का पानी, वायु सेना ने 100 से ज्यादा पैसेंजर्स को किया एयरलिफ्ट

बंगाल और ओडिशा में दिख रहा यास का असर, तेज हवाओं संग बारिश, कई जगह पेड़ टूटे, एक की मौत

चक्रवाती तूफान यास खतरनाक होता जा रहा, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश

ओडिशा के मलकानगिरी में सिलेरू नदी में दो नावों के पलट जाने से एक बच्चे की मौत, सात लापता

Leave a Reply