नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 हजार मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार अब तक भारतीय रेलवे ने 1734 से अधिक टैंकरों में करीब 20,182 मीट्रिक टन एलएमओ देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचाया है. अब तक कुल 421 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं.
बयान के अनुसार इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से देश के दक्षिणी राज्यों में 15 हजार मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है. इन ट्रेनों के जरिए आंध्र प्रदेश में 3600 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 3700 मीट्रिक टन और तमिलनाडु में 3700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाया गया है. इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि रविवार दोपहर तक दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 10 टैंकरों में 177 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर रवाना हो चुकी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : घरवालों की डांट से गुस्साई दो बहनें मुंबई भागने रेलवे स्टेशन पहुंची, जीआरपी ने पकड़ा
पटना रेलवे प्लेटफॉर्म के पास बिजली गिरी, 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर
कैबिनेट ने रेलवे में दी 4G को मंजूरी, अब आपकी यात्रा होगी और भी सुरक्षित
पहली ही बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कें बनी तालाब, रेलवे ने जारी किया अलर्ट
रेलवे स्टेडियम में खेल की जगह मार्केट, देश के 15 प्लेग्रांउड होंगे व्यापारिक तौर से विकसित
Leave a Reply