Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

Yamaha Fascino 125 स्कूटर बाइक्स को देता है टक्कर, जाने कीमत

प्रेषित समय :08:17:43 AM / Wed, Jun 16th, 2021

Yamaha का Fascino 125 स्कूटर किसी भी 125 cc की बाइक को कड़ी टक्कर देता है. दरअसल ये स्कूटर पावर के साथ माइलेज में भी किसी बाइक से कम नहीं है. आपको बता दें यामाहा की स्कूटर फ्लैगशिप में Fascino 125 सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. यामाहा ने इस स्कूटर की कीमत में 1500 रुपये बढ़ाए थे. जिसके बाद Fascino 125 स्कूटर की कीमत 72,030 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. इसकी कीमत में बढ़ोतरी के अलावा और इसके डिज़ाइन या लुक कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसका डिज़ाइन बेहद ख़ास है जो लोगों को काफी पसंद आता है. इसमें मल्टी-फंक्शन स्विच,21 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज और क्लासिक स्टाइल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स का यूज़ किया गया है. इसका डिस्क ब्रेक मॉडल 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है वहीँ इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट में 5 कलर ऑप्शन हैं. इसमें इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसा ख़ास फीचर दिया गया है जिसमे आपका स्कूटर स्टैंड खुला होने पर स्टार्ट नहीं होगा.

Yamaha ने अपने Fascino Fi 125 स्कूटर में 125 CC वाले एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है.जो 8 hp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.ये फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों मोड में आता है. यह स्कूटर ट्यूबलेस टायर्स और 5.2 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. इस स्कूटर का वजन 99 किलोग्राम है.

इसके बेस मॉडल drum brake की कीमत को बढ़ाकर अब 72,030 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) कर दिया गया है. वहीं, Fascino 125 Fi Drum DLX वेरिएंट की कीमत अब 73,030 (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपये हो गयी है. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट Fascino 125 Fi की कीमत 74,530 (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपये हो गयी है. वहीँ Fascino 125 का सबसे टॉप मॉडल Disc DLX ट्रिम अब आपको 75,530 (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपये में मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के दाम होंगे कम, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी

सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, सरकार ने बढ़ायी सब्सिडी

Piaggio One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मिलेगी 90km की ड्राइविंग रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की 465 प्रतिशत की बपंर ग्रोथ

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की 465 प्रतिशत की बपंर ग्रोथ

Leave a Reply