ऑनलाइन दिल लगाना पड़ा भारी: प्रेमी ने पहले रेप किया, फिर मंदिर में शादी

ऑनलाइन दिल लगाना पड़ा भारी: प्रेमी ने पहले रेप किया, फिर मंदिर में शादी

प्रेषित समय :09:30:02 AM / Wed, Jun 16th, 2021

आगरा. दिल्ली की लड़की को आगरा के लड़के से ऑनलाइन दिल लगाना भारी पड़ गया. वीडियो चैटिंग के दौरान प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की क्लिप बना ली और बाद में उसी के दम पर आगरा बुलाकर लड़की को हवस का शिकार भी बना डाला. फिर उससे शादी भी लेकिन सिर्फ एक घंटे ही उसे अपने पास रखा. 

जानकारी के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में जयपुर में रहती है लेकिन वह मूल रूप से दिल्ली की निवासी है. पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने बताया कि कुछ महीने पहले ऑनलाइन चैट के जरिए उसकी मुलाकात श्याम बिहारी कालोनी निवासी प्रमोद से हुई. दोनों के बीच अक्सर चैटिंग होने लगी. इन सबके बीच आरोपी ने चैटिंग का वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने 1 मई को उसे फोन किया और कहा कि अपने कुछ सर्टिफिकेट और जितने भी रुपए हैं, उन्हें लेकर आगरा आ जाए  नहीं तो उसे बदनाम कर देगा. घबराकर पीड़िता आगरा पहुंच गई.

आरोपी ने आगरा के सिकंदरा चौराहे के पास एक होटल में लड़की के साथ रेप किया. पीड़िता को रात भर होटल में ही रखा गया. अगले दिन लड़के ने आगरा की एक मंदिर में लड़की से शादी रचा और करीब एक घंटा साथ रखकर उसे वापस भेज दिया. और बाद में जब बुलाए तब आने के लिए कहा. साथ ही आरोपी ने शादी के सबूत भी अपने पास रख लिए जिससे वह आराम से पीड़िता को ब्लैकमेल कर सके.

हालांकि, आरोपी से प्रताड़ित प्रेमिका ने आखिरकार हिम्मत कर आगरा के सिकंदरा थाने में लड़के के खिलाफ केस दर्ज कराया. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ हरीपर्वत दीक्षा सिंह ने बताया कि सिकंदरा इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट पहुंची बंगाल की गैंगरेप पीडि़तायें, कहा SC की निगरानी में हो एसआईटी की जांच

गुजरात में कलयुगी बाप ने 19 साल की सगी बेटी से किया कई बार रेप, मां बनने पर सामने आयी हकीकत

मिसेज राजस्थान प्रियंका चौधरी हनीट्रैप केस में गिरफ्तार, बिजनेसमैन को रेप केस में फंसा लाखों रुपये ऐंठे

मासूम बच्ची के साथ रेप कर हत्या, अहमदाबाद में पकड़ा गया वहशी दरिंदा, देखे वीडियो

एमपी के इस जिले में छात्रा की मांग भरकर शिक्षक ने किया रेप, अब वीडियो दिखाकर कर रहा ब्लैकमेल

Leave a Reply