नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के पांच हजार युवाओं को हेल्थ असिस्टेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने 5,000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने की एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना बनाई है. 5,000 युवाओं को 2-2 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी, आईपी यूनिवर्सिटी ये ट्रेनिंग दिलवाएगी. दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.
केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सहायकों या सामुदायिक नर्सिंग सहायकों को नर्सिंग और स्वास्थ्य रक्षा में दो सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा. 28 जून को 500 लोगों के पहले जत्थे के साथ यह प्रशिक्षिण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी, स्वास्थ्य सहायकों को बुलाया जाएगा. जितने दिन वे काम करेंगे, उनके हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वालों को 12वीं पास होना चाहिए और उनकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. प्रशिक्षण के लिए आवेदन 17 जून से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बसपा-अकालीगठजोड़ से बढ़ी कैप्टन-केजरीवाल की धड़कन
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा शुरू करने दें घर-घर राशन योजना लागू
केजरीवाल के आरोप पर भाजपा का पलटवार, कहा केंद्र सरकार ने बड़ा घोटाला होने से रोक लिया
सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा घर-घर राशन योजना लागू होती तो माफिया खत्म हो जाता
केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार की घर-घर राशन योजना पर लगाई रोक
Leave a Reply