भोपाल. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के बाद अब कांग्रेस नेता ने इसमें घोटाले के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के मुताबिक इसमें 1200 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश में इसको लेकर एक शिकायत भी दर्ज कराई है.
पीसी शर्मा ने कहा, ''हमने राम मंदिर के लिए दान दिया और धन एकत्र किया. हमने मांग की कि दान चेक और डिजिटल माध्यमों से स्वीकार किया जाना चाहिए. निर्मोही अखाड़े के एक संत ने 1,200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. हनुमान गढ़ी और रामलला मंदिरों के पुजारियों ने जांच की मांग की है.''
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भूमि खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शर्मा कहते हैं, "हम मांग करते हैं कि चंपत राय और अन्य घोटालेबाजों पर आईपीसी की धारा 408, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज किया जाए."
विजयवर्गीय का आप-कांग्रेस पर पलटवार
वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आडे हाथों लेते हुये कहा कि कांग्रेस ब्रांड वाले साधू संत इस मुददे को उठा रहे हैं. जमीन बेचने वाला मुस्लिम समुदाय से है, कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं है. वहीं बाजार मूल्य से कम कीमत पर जमीन की खरीदी की गयी. उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि मंदिर निमार्ण के कारण जो लाभ भाजपा को मिल रहा है, उससे अन्य राजनीतिक दल कांग्रेस आम आदमी पार्टी परेशान है, इसलिये उनके नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-UP विस चुनाव से पहले गुमराह करने की कोशिश है ये’, राम मंदिर ट्रस्ट पर घोटाले पर बोली VHP
आप सांसद का बड़ा आरोप: राम मंदिर की जमीन खरीद में हुआ घोटाला, चंद मिनटों में ही बदल गई कीमत
राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण का काम दिसंबर से होगा शुरू, लगेंगे गुलाबी पत्थर
भूकंप के तेज झटकों से भी नहीं हिलेगी राम मंदिर की नींव, मजबूती के लिए इन चीजों का हो रहा इस्तेमाल
दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाऊंगा अयोध्या: केजरीवाल
राम मंदिर निर्माण में श्रमदान करेंगे इकबाल अंसारी, कहा नहीं रहा अब कोई विवाद
मुलायम सिंह यादव की बहू ने राम मंदिर के लिये दान किये 11 लाख रुपये
Leave a Reply