यमुनानगर (हरियाणा). कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में किसानों की तरफ से भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध जारी है. यमुनानगर में शुक्रवार को खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. संदीप सिंह को कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में शामिल होने के लिए आना था.
खेल मंत्री के आने की सूचना पर किसानों ने गुरुवार रात से ही विरोध की रणनीति तैयार कर ली थी. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे संदीप सिंह कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा लेने यमुनानगर पहुंचे. इससे पहले लघु सचिवालय में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों सदस्य लघु सचिवालय पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इसी बीच मेयर मदन चौहान की गाड़ी पहुंची तो किसानों ने उनका घेराव किया. बड़ी मुश्किल से मेयर अपनी गाड़ी लेकर लौटे. इसके बाद स्क्क कमलदीप गोयल किसानों से बातचीत करने पहुंचे. गुस्साए किसानों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए. इससे पहले मंत्री की कार के सामने कंटीली तार लगा दी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर भारत में एक-दो दिन में पहुंचेगा मानसून, हरियाणा-पंजाब में शुरू हुई बारिश
हरियाणा: राम रहीम को मिली अस्पताल से छुट्टी, 4 दिन बाद फिर लौटा जेल
विदेशी कंपनी से हरियाणा पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, स्पुतनिक V की 6 करोड़ डोज
सरसों तेल खरीदने के लिये सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार, सीधे बैंक अकाउंट में जमा होगी राशि
Leave a Reply