एमपी के जबलपुर में दुनिया का सबसे महंगा ढाई लाख रुपए किलो का बिका आम, किसान ने 7 पेड़ की रखवाली के लिए 4 गार्ड और 6 डॉग लगाए

एमपी के जबलपुर में दुनिया का सबसे महंगा ढाई लाख रुपए किलो का बिका आम, किसान ने 7 पेड़ की रखवाली के लिए 4 गार्ड और 6 डॉग लगाए

प्रेषित समय :20:52:01 PM / Fri, Jun 18th, 2021

जबलपुर. फलों का राजा आम अब अपनी कीमत में भी बादशाहत कायम कर रहा है. वैसे तो देश में आम की 1200 किस्में हैं, लेकिन जबलपुर में एक आम की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. फार्म हाउस संचालक का दावा है कि ये जापानी आम जापान में 2.50 लाख रुपए प्रति किलो की दर से बिक चुका है. फार्म हाउस संचालक को एक व्यापारी ने 21 हजार रुपए का भाव का ऑफर किया था.

जबलपुर से चरगवां रोड पर संकल्प सिंह परिहार अपने 12 एकड़ के फार्म हाउस में दुनिया के सबसे महंगे आम को उगाने का दावा कर रहे हैं. उनके फार्म हाउस में 14 अलग-अलग किस्म के आम लगाए हैं, जिसमें जापानी प्रजाति के टाइयो नो टमैगो के 7 पेड़ हैं. अब इनकी सुरक्षा के लिए चार गार्ड, 6 डॉग लगाए हैं. संकल्प इस फल से और पौधे बनाने की बात कहते हैं.

14 वैराइटी के आम हैं परिहार के बगीचे में

परिहार के मुताबिक, आम की ये वैराइटी जापान में पाली हाउस में उगाया जाता है. वहां इसे एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा कहा जाता है. ऐसा इसके सुर्ख लाल रंग और आकार के चलते कहा जाता है. बाग में आम चोरी की वारदात के बाद उन्हें सुरक्षा गार्ड लगाने पड़े. जापान की तुलना में इसे संकल्प परिहार ने खुले वातावरण और बंजर पड़ी जमीन में उगाया है. उनके बाग में 14 हाईब्रिड आम हैं. उसमें मल्लिका प्रजाति का आम भी है, जो अपने वजन के कारण देश भर में प्रसिद्ध है.

टाइयो नो टमैंगो आम मिलने की ये कहानी बताई

संकल्प के मुताबिक 5 साल पहले चेन्नई नारियल के पौधे लेने जा रहे थे. ट्रेन में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी. बागवानी में मेरी गहरी रुचि देखकर उन्होंने बताया कि उनकी नर्सरी में 6 दुर्लभ किस्म के पौधे उपलब्ध हैं. वह चेन्नई के उस नर्सरी से 6 किस्मों के कुल 100 पौधे 2.50 लाख रुपए में लाए थे. इसमें 52 पौधे अभी जीवित हैं. टाइयो नो टमैंगो में पिछले साल आम आने शुरू हुए तो सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी किस्म का पता लगाने की कोशिश की. तब उन्हें इसकी कीमत का अंदाजा हुआ. उन्होंने टाइयो नो टमैंगो आम का नाम अपनी मां दामिनी के नाम पर रखा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी के विखंडन की रची जा रही साजिश, भोपाल ले जाने की तैयारी

एमपी के जबलपुर में भारी वाहन के कुचलने से युवक की मौत

एमपी के जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले डाक्टर की डिग्री भी फर्जी निकली, दमोह से बनवाई थी

जबलपुर में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर जमानत पर रिहा, जेल से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोश स्वागत, देखे वीडियो

एमपी के जबलपुर में प्रवेश करने पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग, पार्को में मार्निंग वॉक शुरु होगी

Leave a Reply