9000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, 2600 रुपये गिरे चांदी के दाम

9000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, 2600 रुपये गिरे चांदी के दाम

प्रेषित समय :11:37:11 AM / Fri, Jun 18th, 2021

नई दिल्ली. सोना-चांदी खरीदने का यह सही समय है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आज शुक्रवार को गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 47,410 रुपये से घटकर 47,350 रुपये पर आ गई. वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो इसके रेट 70,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. ऐसे ही 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार को 60 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 48,350 रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 48,410 रुपये था.

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. क्योंकि सोने के रेट अभी भी रिकॉर्ड हाई से 9,000 रुपये तक सस्ता चल रहा है. बता दें पिछले साल अगस्त में सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर गया था. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में यह गिरकर 45,150 रुपये पर आ गया. मुंबई में 10 ग्राम गोल्ड के रेट 47,350 रुपये हैं. कोलकाता में 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आज चांदी के भाव में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को चांदी 2600 रुपये तक सस्ती हो गई. दिल्ली में 1 किलो चांदी का भाव 67,700 है. वहीं मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में क्रमश: 67,700, 67,700 और 74,400 रुपये किलो है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, 861 रुपये सस्ता हुआ सोना

बदल गया सोने के गहनों से जुड़ा ये जरूरी नियम, गोल्ड हॉलमार्किंग अब अनिवार्य

लॉकडाउन के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल

सोने एवं चांदी की कीमतों में आयी गिरावट, 259 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने एवं चांदी की कीमतों में आयी गिरावट, 259 रुपये सस्ता हुआ सोना

Leave a Reply