आम आदमी को रुलाने लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज फिर बढ़े दाम

आम आदमी को रुलाने लगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आज फिर बढ़े दाम

प्रेषित समय :09:42:50 AM / Fri, Jun 18th, 2021

नई दिल्ली. देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद आज 18 जून को पेट्रोल के साथ ही डीजल के दाम में भी इजाफा कर दिया है. लगातार बढ़ रही कीमत से आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

देश के चार प्रमुख महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल में 23 से 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट में 27-30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी हुई है. इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.93 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल के रेट 87.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए.

अगर चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल का दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में आज पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई ठगी की योजना: डाक्टर को कलेक्टर-तहसीलदार के नाम से नोटिस भेजकर मांगे डेढ़ लाख रुपए

आम आदमी को लगा झटका, 25 दिन में 6 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ पेट्रोल

आमजन को झटका! पेट्रोल-डीजल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 107 रुपये लीटर तक पहुंचा दाम

पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा, कांग्रेस शासित राज्य पेट्रोल, डीजल पर कर घटाएं, बीजेपी शासित राज्यों पर मौन

अभिमनोजः बड़ी मेहरबानी! पेट्रोल-डीजल की तरह राहत नहीं देते, तो क्या कर लेते?

Leave a Reply