कोरोना महामारी की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट अटकी हुई है. फैंस भी जल्द से जल्द अपने चहेते सितारों की फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं. देश में जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, वैसे-वैसे बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज को लेकर आगे बढ़ रहा है. इस कड़ी में अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'चेहरे' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर 'चेहरे' के प्रोड्यूसर ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. फिल्म की रिलीज के ऐलान से फैंस काफी रोमांचित हो गए हैं. हाल में प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज को लेकर एक बयान दिया है. वे कहते हैं, 'शो चलता रहना चाहिए. यह एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के सर्वाइवल के लिए जरूरी है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम हो गया है. जल्द ही हालात पहले जैसे हो जाएंगे. फिर से सिनेमाघर खुलेंगे और वहां भारी मात्रा में लोग पहुंचेंगे.'
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हंगामा 2’ OTT पर होगी रिलीज
राम गोपाल वर्मा की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘डेंजरस’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्म एक्टिविस्ट आयशा सुल्ताना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
फिल्म शेरनी के नए पोस्टर में विद्या बालन का दमदार लुक
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
जो भी सीन मैंने किए, आज वह फिल्मों में कॉमन हो गए : मल्लिका शेरावत
Leave a Reply