देश में 60 हजार से नीचे आई कोरोना के नये मामलों की संख्या, 96 प्रतिशत पर पहुंचा रिकवरी रेट

देश में 60 हजार से नीचे आई कोरोना के नये मामलों की संख्या, 96 प्रतिशत पर पहुंचा रिकवरी रेट

प्रेषित समय :09:52:51 AM / Sun, Jun 20th, 2021

नई दिल्ली. देश में 81 दिनों बाद 60 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 58,419 नए कोरोना केस आए और 1576 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 30 मार्च को 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे. बीते दिन 87,619 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 30,776 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में लगातार 38वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 19 जून तक देशभर में 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 38 लाख 10 हजार टीके लगाए गए. वहीं अब तक 39 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पिछड़ी दिल्ली, कई अन्य शहर निकले आगे

चेन्नई के जूलॉजिकल पार्क में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की दस्तक, संक्रमित हुये चार शेर

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा कोरोना को लेकर नहीं बरतें कोई ढिलाई: अनलॉक पर दी 5 सलाह

सीएम शिवराज सिंह का एक्शन प्लान: 10 लाख स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश को करेंगे कोरोना फ्री

Leave a Reply