नई दिल्ली. जोकर मैलवेयर ने फिर से वापसी कर ली है. क्विक हील सिक्योरिटी लैब के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर के 8 ऐप्स को ढूंढ निकाला है, जिसमें जोकर मैलवेयर पाया गया है. रिसर्चर्स ने कहा है कि अगर किसी के फोन में इनमें से कोई भी ऐप है तो फोन से फौरन डिलीट करने की ज़रूरत है.
जोकर काफी खतरनाक मैलवेयर में से एक है और ये लगातार Android डिवाइस को टारगेट करता है. जोकर मैलवेयर एक ऐसा वायरस जो हर कुछ महीने में Google Play Store पर वापस अपना रास्ता खोजने में सफल हो जाता है.
रिसर्चर्स के मुताबिक जोकर मैलवेयर यूजर का डेटा चुराते हैं, जिसमें SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, डिवाइस डिटेल, OTP जैसी जानकारी शामिल होती है. वैसे तो गूगल ने इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है, लेकिन अगर इसे यूजर ने डाउनलोड किया हुआ है तो ये फोन में तब तक रहेगा जब तक इसे डिलीट न किया जा सके.
ये 8 ऐप्स के आपको तुरंत डिलीट करने की आवश्यकता है-
Auxiliary Message
Fast Magic SMS
Free CamScanner
Super Message
Element Scanner
Go Messages
Travel Wallpapers
Super SMS
इसके लिए आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं, फिर यहां मैलवेयर वाली ऐप को सर्च करें. इसके बाद ऐप पेज पर ‘Uninstall’ कर दें. इससे आपके फोन के ऐप हट जाएगी. -इसके अलावा यूजर होम स्क्रीन पर जाकर ऐप पर देर तक प्रेस करें. इसके बाद इसपर ड्रैग करने का ऑप्शन मिलता है, या तो ‘x’ आइकन मिलता है, जिससे डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-PF से लेकर LPG सिलेंडर बुकिंग तक बड़े काम का है Umang ऐप
Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo हो रहा पॉपुलर, जानिए ऐप की खासियत
नेटफ्लिक्स का नया फीचर, अब व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं मूवी या वेब सीरीज के क्लिप्स
Leave a Reply