उत्तराखंड सरकार ने दी 1 जुलाई से चारधाम यात्रा की अनुमति, साथ रखना होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

उत्तराखंड सरकार ने दी 1 जुलाई से चारधाम यात्रा की अनुमति, साथ रखना होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

प्रेषित समय :15:09:14 PM / Sun, Jun 20th, 2021

देहरादून. उत्तराखंड में 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. शुरूआती दस दिन यानी दस जुलाई तक केवल चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ धामों में दर्शन की अनुमति होगी. चारों धाम इन्हीं जिलों में मौजूद हैं. 11 जुलाई से राज्य के अन्य जिलों के लिए भी यात्रा खोल दी जाएगी, लेकिन इस दौरान कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता रखी गई है.

हालांकि कई रियायतें देने के साथ ही राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ा दिया है. शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि इस दौरान अर्बन एरिया में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. हफ्ते में तीन दिन के बजाए अब मार्केट पांच दिन खुला रहेगा. वीकेंड पर सैटरडे और संडे बाजार बंद रहेगा. बाजार खुलने का समय भी सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके साथ ही होटल, बार, रेस्टोरेंट को पचास फीसदी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई. लेकिन रात दस बजे के बाद सुबह छह बजे तक ये होटल, बार, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे.

वहीं राज्य के सरकारी कार्यालय भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे. शादी-समारोह में पचास लोगों की बाध्यता अब भी अनिवार्य रहेगी. मैदान से पहाड़ जाने के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. ये सभी फैसले 22 जून से लागू होंगे.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में राज्य सरकार ने ये फैसले लिए. उत्तराखंड में कोविड संक्रमण पर अब एक हद तक लगाम लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 220 नए केस आए हैं. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर तीन हजार 220 के आसपास पहुंच गई है.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण जरिया माना जाता है. चार धाम यात्रा से लाखों लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका जुड़ी होती है. पिछले 2 सालों से कोविड-19 के कारण चार धाम यात्रा स्थगित होने से हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. हालांकि सरकार ने पर्यटन कारोबारियों को कुछ रियायतें भी दी हैं. लेकिन अब चार धाम यात्रा खोले जाने से कारोबारियों ने एक हद तक राहत की सांस ली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में नदियां हुईं खतरनाक, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर

उत्तराखंड सरकार ने वापस लिया चारधाम यात्रा खोलने का आदेश, 16 जून के बाद लिया जाएगा निर्णय

उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया 22 जून तक कर्फ्यू, चारधाम यात्रा की दी अनुमति

उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, कुछ शर्तों के साथ चारधाम यात्रा की अनुमति

उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेत्री और नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन

Leave a Reply